हसौद में 12वीं की छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म, मुख्य आरोपी हुलाश साहू समेत 5 गिरफ्तार

हसौद में 12वीं की छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म, मुख्य आरोपी हुलाश साहू समेत 5 गिरफ्तार

बिलासपुर:सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर उसे उड़ीसा ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के साथ हुई इस घटना में मुख्य आरोपी हुलाश साहू समेत पांच अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।  
पीड़िता ने बताया कि वह हसौद के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है और किराए के मकान में रहती है। 12 मार्च को होली की छुट्टियों के दौरान वह शाम करीब 5 बजे परसाद रोड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी हुलाश साहू और उसके पांच साथी काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में आए और उसे घर छोड़ने का बहाना बनाकर गाड़ी में बैठा लिया।  
पीड़िता के अनुसार, हुलाश उसे पहले से जानता था। रास्ते में उसने चाट में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया और बेहोश कर उड़ीसा ले गया। उड़ीसा के बुरला शहर में एक पेट्रोल पंप के महिला शौचालय में हुलाश ने उसके साथ जबरदस्ती की। इस दौरान उसके सहयोगी बाहर पहरा दे रहे थे। दुष्कर्म के बाद हुलाश ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और रात में ही उसे वापस हसौद छोड़ दिया।  
 पुलिस ने किया खुलासा  
घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद हसौद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हुलाश साहू और उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  

Related Posts