10 मिनट,की देरी होने पर प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर! अब जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

10 मिनट,की देरी होने पर प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर! अब जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

10 मिनट,की देरी होने पर प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर! अब जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल के प्रहरियों से जुडी एक खबर ने मानवता को शर्मसार किया है। एनडीसीएस एक्ट में सजा काट रहे बेटे से मिलने जेल पहुंची। मां को इंट्री के बाद उसे बेटे से […]

10 मिनट,की देरी होने पर प्रहरियों ने बेटे का तोड़ा पैर! अब जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल के प्रहरियों से जुडी एक खबर ने मानवता को शर्मसार किया है। एनडीसीएस एक्ट में सजा काट रहे बेटे से मिलने जेल पहुंची। मां को इंट्री के बाद उसे बेटे से मिलने का 10 मिनट का समय मिला। लेकिन बेटे को उनसके जन्मदिन पर जेल में प्रहरियों से पिटाई गिफ्ट में मिली ।

वो इसलिए क्योंकि प्रहरियों ने मां से बेटे से 10 मिनट से अधिक मिलने के एवज में पैसों की मांग की और जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उसके साथ पिटाई की गई। पूरा मामला रायपुर जेल का है और बंदी पीयुष पांडे से मारपीट के आरोप उसके पिता पुरुषोत्तम पांडे ने लगाए है। हालांकि जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बंदी के पैर फ्रैक्चर होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि कुछ नोक-झोक जरूर हुई है। जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरुषोत्तम पांडे ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पीयूष पांडे 18 महीने से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है । बीते शुक्रवार यानी 31 जनवरी को उसके जन्मदिन पर उसकी मां उससे मिलने गई थी। इस दौरान मिलने का समय 10 मिनट से अधिक होने पर प्रहरी बंदी की मां से 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। वहीं पैसे न देने पर प्रहरियों ने पीयूष के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया है. इस घटना में उसका घुटना भी टूट गया है ।

पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि इस मामले में जेल प्रशासन से जानकारी मांगने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उनका आरोप है कि उनके बेटे पीयूष को जेल के अंदर जान का खतरा है. वे फिलहाल रायपुर से बाहर हैं, जैसे ही वे रायपुर पहुंचेंगे तब वे एसपी से घटना की शिकायत करेंगे. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Related Posts

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में विज्ञापन घोटाला: एक ही वेबसाइट को 44 लाख से ज्यादा का भुगतान
यूनिटी हॉस्पिटल में नर्सिंग छात्रा की मौत का मामला , सोमवार को आ सकती है रिपोर्ट 
बिलासपुर में तीन जगह हिंसा: शराब बेचने का विरोध करने पर महिलाओं को पीटा, होली खेलते समय युवक पर चाकू से हमला
सिम्स में मेडिकल लापरवाही: पेट दर्द की शिकायत लेकर आई गर्भवती को लगा दिया अबॉर्शन इंजेक्शन, पांच माह का गर्भ हुआ नष्ट
फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मामले में अपराध हुआ दर्ज।
सेंट्रल GST के दो अधिकारी रायपुर में गिरफ्तार, व्यापारी से 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए CBI ने पकड़ा