पूर्व सांसद का विमान, फ्लैट और जमीन कुर्क ईडी ने किया कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
बंगाल : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कंवर दीप सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने अल्केमिस्ट ग्रुप के 29 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून के तहत केडी सिंह एक बीचक्राफ्ट विमान, हिमाचल, हरियाणा और मध्य प्रदेश में स्थित फ्लैट्स और जमीन को कुर्क कर ली गई हैं. इससे पहले ईडी ने इसी केस के तहत टीएमसी का 10.29 करोड़ रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट जब्त किया था. Also Read – पाकिस्तानियों ने लगाए इंडिया जिंदाबाद के नारे, भारतीय नौसेना ने बचाई जान Advertisement Hazaribagh, Jharkhand Tourism Places – हज़ारीबाग, झारखण्ड के बारे में _ Travel Nfx 02:18 / 03:01 Copy video url Play / Pause Mute / Unmute Language Share ईडी ने अपनी कार्रवाई के बाद शनिवार को जारी किए बयान में कहा कि केडी सिंह की इन संपत्तियों को पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से 29. 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया गया है. जिसमें बीचक्राफ्ट किंग एयर सी90ए एयरक्राफ्ट, हिमाचल के शिमला-सिरमौर और मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित फ्लैट, जमीन शामिल है. एजेंसी ने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में पार्श्वनाथ रॉयल प्रोजेक्ट में अल्केमिस्ट रियल्टी लिमिटेड द्वारा खरीदे गए कुल 18 फ्लैट और शिमला (ग्रामीण) और सिरमौर के क्योंथल में लगभग 250 बीघा और 78 बीघा जमीन भी कुर्क की गई है. Also Read – सरकार ने बिजली की दर घटाई, उपभोक्ताओं को अब इतने रुपए देने होंगे चार्ज ED ने एक बयान में कहा कि केडी सिंह की कंपनी (अल्केमिस्ट) उन विमानन कंपनियों को भुगतान करने के लिए करना चाहती थी, जिनकी सेवाएं 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार लिए ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) पार्टी द्वारा ली गई थीं. इन विमानों का इस्तेमाल टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पार्टी विधायक और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय, अभिनेता मुनमुन सेन और सांसद नुसरत जहां जैसे अपने स्टार प्रचारकों के लिए किया था. केडी सिंह यानी कंवर दीप सिंह राज्यसभा से पार्टी के पूर्व सांसद हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अल्केमिस्ट ग्रुप के विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ सीबीआई, कोलकाता पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर पर आधारित है.