छत्तीसगढ़ सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ED की बड़ी कार्यवाही, चार गिरफ्तार
हम आपको बता दें यह मामले को राष्ट्रीय जगत विजन, शुरू से उठाते आ रहा है। इस मामले को सर्वप्रथम जगत विजन पत्रिका भोपाल के वरिष्ठ संपादक विजिया पाठक ने अपने पत्रिका में प्रकाशित किया था उस समय इस पत्रिका के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ मनीशंकर पान्डेय थे। हम यह इसलिए लिख रहे हैं कि कुछ अखबार और पोटल के द्वारा यह लिख रहे हैं की यह मामले को हमने उजागर किया है।
रायपुर/कोलकाता : ईडी, कोलकाता ने फीविन ऐप आधारित ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग धोखाधड़ी के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002के प्रावधानों के तहत अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश और जोसेफ स्टालिन नामक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सभी चार आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने सभी चार आरोपियों को 14 दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी, अहमदाबाद ने शैलेश बाबूलाल भट्ट को 13.08.2024 को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 2091 बिटकॉइन, 11000लाइटकॉइन और 14.50 करोड़ रुपये नकद की जबरन वसूली के संबंध में चल रही धन शोधन जाँच में गिरफ्तार किया है, जिसकी कुल कीमत वर्तमान में लगभग 1232.50करोड़ रुपये है। बता दें कि महादेव सट्टेबाजी मामले में ED की कार्रवाई छग राज्य में भी जारी है। दर्जभर से अधिक सट्टाकिंग गिरफ्तार हो चुके हैं सभी जेल में है। कई आई पी एस, और एडीसनल, थानेदारों और नेताओं के नाम EdD के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया चार्जशीट में है । साथ ही लगातार कार्यवाही ED द्वारा की जा रही है। इसी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी नाम पर अपराध दर्ज है और जांच जारी है।