अयोध्या राम मंदिर के दरवाजे में लगा सोने का चादर : राम मंदिर में लगा सोने का पहला कपाट, अगले 3 दिन में लगेंगे ऐसे 13 स्वर्णिम कपाट, देखें तस्वीरें
अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का एक और स्वर्णिम अध्याय आज लिखा गया है. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर पहले स्वर्णिम कपाट की स्थापना की गई है. आगामी तीन दिनों में 13 और ऐसे ही दिव्य कपाट मंदिर को सुशोभित करेंगे.
गर्भगृह के मुख्य द्वारों की पूजा हो गई है, तो वहीं गर्भगृह के दोनों ओर लगने वाले दरवाजों पर काम जारी है. मंदिर निर्माण स्थल के पास बने कार्यशाला में इन दरवाजों को देखा जा सकता है. दरवाज़ों पर हाथी, कमल दल, झरोखे जैसे डिजाइन इसको भव्यता प्रदान कर रहे हैं.
हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर राम मंदिर के लकड़ी के दरवाजों को तैयार कर रही है. मगर, खास बात ये है कि ये दरवाजे अयोध्या में अस्थाई वर्कशॉप में बनाकर तैयार किए जा रहे हैं. दरवाजों पर नागर शैली के निर्माण की झलक साफ दिख रही है. मंदिर के दरवाजे पर सोने की परत चढ़ी होगी.
शुभता के प्रतीकों को उकेरा गया
दरवाजों की वर्क शॉप में काम कर रहे शेखर दास ने बताया कि दरवाजों की डिजाइन में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि भव्यता की झलक इनमें दिखे. साथ ही हिंदू धर्म में जो शुभता के प्रतीक माने जाते हैं, उन चिह्नों को भी इन दरवाजों पर उकेरा गया है. लकड़ी के दरवाजों पर नक्काशी के लिए तमिलनाडु के कारीगर रात दिन अयोध्या में काम कर रहे हैं.