पुलिस अधिकारी ने 2 युवकों को जड़ा तमाचा, पिज्जा रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल, सस्पेंड
हापुड़ : यूपी के हापुड़ में एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सामने आया है. आरोपी दारोगा ना सिर्फ युवकों को थप्पड़ मारते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है बल्कि वो उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. दरअसल ये पूरा मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का है जहां एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दारोगा ने रेस्टोरेंट के रिसेप्शनिस्ट युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए. उसने रेस्टोरेंट में बैठे युवक से भी मारपीट की. घटना से जुड़ा वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि दारोगा नसीम अली पिज्जा रेस्टोरेंट में कपल के आने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. उन्हें रेस्टोरेंट में पिज्जा खाने के लिए आने वाले कपल से इतनी दिक्कत हो गई कि उन्होंने रेस्टोरेंट के रिसेप्शनिस्ट युवक पर थप्पड़ों की बरसात करते हुए पिटाई कर दी. साथ ही पिज्जा खा रहे युवकों से भी मारपीट की.
दारोगा नसीम अहमद की मारपीट करने का यह वीडियो गुरूवार 18 जनवरी का ही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उन्होंने 11 जनवरी को यहां रेस्टोरेंट में आकर रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे युवकों को पीटा था. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होते ही हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं एसपी ने जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो कानून के खिलाफ हो, अगर ऐसा मामला सामने आता है तो ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी