कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की शुक्रवार को पूछताछ टालने की मांग, कही यह बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की शुक्रवार को पूछताछ टालने की मांग, कही यह बात

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल ईडी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन राहुल गांधी ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील कर दी है. उनकी तरफ से कहा गया है कि पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए. अभी तक ईडी ने इस मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेरॉल्ड मामले में राहुल गांधी से तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है. बुधवार को भी ईडी ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी. कहा गया था कि उन्हें शुक्रवार को फिर ईडी दफ्तर आना होगा. उन्हें एक दिन का आराम दे दिया गया था. लेकिन कांग्रेस नेता अब शुक्रवार की जगह सोमवार को पूछताछ में आना चाहते हैं. उनकी तरफ से ईडी को इस बारे में बता दिया गया है. उनकी अपील को माना जाता है या इसे खारिज कर दिया जाता है, ये कुछ समय में साफ हो जाएगा. वैसे राहुल गांधी क्यों पूछताछ को पोस्टपोन करना चाहते हैं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. उनकी तरफ से इस सिलसिले में ईडी को कोई कारण नहीं बताया गया है.

Previous post

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा,अगर ईडी के पास कोई तथ्य अथवा ठोस सबूत होता तो सिर्फ परेशान नहीं करते, मोदी सरकार के इशारों पर काम कर रही है ईडी इनके पास कोई सबूत या तथ्य नहीं है

Next post

अन्याय के खिलाफ झुकेंगे नहीं….. बताये किस मामले में हुआ है अपराध दर्ज….. इनसे तो हुई थी पुछताछ 302 के अपराध में …..ओ पी चौधरी पर हुआ अपराध दर्ज, सही है

Post Comment

You May Have Missed