राजस्थान संकट के बीच कांग्रेस आलाकमान ने कमल नाथ को किया दिल्ली तलब…. सोनिया गांधी से कर सकते हैं आज मुलाकात….

राजस्थान संकट के बीच कांग्रेस आलाकमान ने कमल नाथ को किया दिल्ली तलब…. सोनिया गांधी से कर सकते हैं आज मुलाकात….

नई दिल्ली : राजस्थान कांग्रेस में जारी राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान ने विश्वासपात्र वरिष्ठ नेता कमलनाथ को दिल्ली तलब किया है। वह मंगलवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ का दिल्ली दौरा राजस्थान में चल रहे पालिटिकल ड्रामें के बीच हुआ है। मालूम हो कि अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि वह एआईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होना है।

सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ को राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध होने के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हें समझौता करने के लिए कांग्रेस आलाकमान कह सकता है। गहलोत के करीबी विधायक जहां अपने मुद्दों को लेकर खुल कर बोलते रहे हैं वहीं सचिन पायलट खेमे के विधायक इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं। गहलोत खेमे के विधायकों ने कहा है कि उन्होंने पर्यवेक्षकों के सामने अपनी मांग रखी है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी फैसला 19 अक्टूबर को होने वाली पार्टी अध्यक्ष चुनाव के बाद और अशोक गहलोत के परामर्श से ही लिया जाना चाहिए।

मालूम हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में सभी विधायकों का आने इंतजार किया। राजस्थान में राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए उन्होंने गहलोत खेमे के विधायकों से एक-एक करके मिलने का भी प्रयास किया और उन्हें मनाने की कोशिश की। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कई विधायक नवरात्रि त्योहार के कारण अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि इस मामले पर पर्यवेक्षकों द्वारा सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपे जाने की भी संभावना है।

Previous post

महिला एवं बाल विकास विभाग का बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, बिल पास करने के बदले में मांगे थे डेढ़ लाख

Next post

हसदेव अरण्य के जंगल में पेड़ों की कटाई हुआ शुरू, एक हजार से ज्यादा जवान तैनात, डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने घरों से उठाया……..<br>अडानी को दिया गया हसदेव क्षेत्र में कोल ब्लॉक के लिए मंगलवार सुबह एक हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती कर प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया…….

Post Comment

You May Have Missed